राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2021 दिनांक 18 जनवरी से 17 फ़रवरी तक अनेक चौक चौराहों जैसे मैग्नीटो मॉल , बोरिया खुर्द , तेल घानी नाका , बु...
राष्ट्रीय सड़क
सुरक्षा माह 2021 दिनांक 18 जनवरी से 17 फ़रवरी तक अनेक
चौक चौराहों जैसे मैग्नीटो मॉल,बोरिया खुर्द,तेल घानी नाका,बुढ़ा तालाब,सलोनी तुलसी,राम कुंड परमनाया गया ।
इसके अन्तर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना दुर्गा महाविद्यालय की अध्यापिका सुनीता चांसोरिया व उनके इकाई द्वारा चित्रकला ,स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बच्चे सामाजिक दूरी को ध्यान में रख कर बहुत ही सुन्दर सुन्दर छायाचित्र बनाया गया
सिग्नल लाइट कौन कौन से होते है, उसका पालन हमें किस तरह से किया जाना चाहिए व यह लाइट हमारे यातायात व्यवस्था के लिए कितना उपयोगी है
, ये सभी जानकरियाँ दि गई ।यह कार्यक्रम राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत मनाया गया .
यातायात जागरूकता अभियान ट्रेफ़िक पुलिसकर्मी द्वारा ग्राम सम्पर्क अभियान की जानकारी दी गई , जिसमें एन.एस.एस. ( National Service Scheme) की टीम यातायात पुलिस के साथ सहभागिता प्रदान कर रही है ।
No comments