Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

//

Breaking :

latest
//

जेवर एयरपोर्ट का नाम सम्राट मिहिर भोज रखने की मांग जनसभा में

  मिहिर सेना ने जेवर एयरपोर्ट का नाम सम्राट मिहिर भोज रखने के संबंध में दादरी में कई स्थानों पर जनसभाएं की। दादरी में कठहेड़ा मोड़ पर मनोज भाट...

 


मिहिर सेना ने जेवर एयरपोर्ट का नाम सम्राट मिहिर भोज रखने के संबंध में दादरी में कई स्थानों पर जनसभाएं की। दादरी में कठहेड़ा मोड़ पर मनोज भाटी के यहां एक जनसभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता चैधरी सरदार सिंह ने की व कार्यक्रम का संचालन प्रदेश प्रवक्ता मनोज कुमार वर्मा ने किया। कार्यक्रम में दादरी नगर पालिका के सभासद सुमित बैसोया वार्ड नंबर-15, कपिल भाटी वार्ड नंबर 4, अमित राव वार्ड नंबर 7, नईम मेवाती वार्ड नंबर-23 ने मिहिर सेना की इस मुहिम को लिखित समर्थन पत्र सौंपा। मिहिर सेना के प्रदेश अध्यक्ष अनिल चैधरी ने जनता से आह्वान किया कि सम्राट मिहिर भोज के सम्मान की लड़ाई के समर्थन में 24 जनवरी को ग्रेटर नोएडा स्थित सम्राट मिहिर भोज पार्क में उपस्थित होकर सरकार तक अपनी आवाज पहुंचाएं तिलपता निवासी सुंदर भाटी को मिहिर सेना में जिला महासचिव व हरेंद्र नागर को दादरी विधानसभा सचिव के पद पर नियुक्त किया गया। इस मौके पर चमन नागर, डॉ बलराज बैसोया, रविंद्र गौतम, कनक जैन, इंद्रजीत गैराठी, शरद कुमार, जेपी यादव, धर्म सिंह, अजब सिंह प्रधान, सुरेंद्र, विजेंद्र कपासिया, राजेंद्र भाटी चिटहेरा, बिजेंद्र भाटी, विपिन भाटी, राजेंद्र भाटी, सुजीत भाटी, सचिन भाटी सहित अन्य उपस्थित रहे।

No comments