Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

//

Breaking :

latest
//

सुशासन तिहार संवाद से समाधान के लिए उत्साह

  राजनांदगांव। सुशासन तिहार संवाद से समाधान के लिए जिले में बहुत उत्साह है। ग्रामीण क्षेत्रों में जनसामान्य बड़ी संख्या में आवेदन लेकर उत्सा...

 


राजनांदगांव। सुशासन तिहार संवाद से समाधान के लिए जिले में बहुत उत्साह है। ग्रामीण क्षेत्रों में जनसामान्य बड़ी संख्या में आवेदन लेकर उत्साहपूर्वक जमा करने पहुंच रहे हैं। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की सरकार आम जनता के द्वार तक पहुंचकर उनकी समस्या के निदान करने की दिशा में कार्य करने की पहल की है। इसी कड़ी में आज राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम पंचायत तोरनकट्टा एवं मनकी तथा कलेक्टोरेट व विभिन्न वार्डों में बड़ी संख्या में जनसामान्य आवेदन लेकर पहुंचे। आम जनता मनरेगा जॉब कार्ड, विद्युत, पेयजल, किसान के्रेडिट कार्ड, पेंशन, आवास, साफ-सफाई, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, राजस्व अभिलेख में सुधार सहित विभिन्न प्रकार की समस्याओं के समाधान के लिए आवेदन लेकर पहुंचे थे। महिलाओं एवं बुजुर्गों ने उत्साहपूर्वक बड़ी संख्या में आवेदन किया। अब तक जिले में लगभग 56 हजार 988 आवेदन प्राप्त हुए है। जिसमें ग्रामीण क्षेत्र अंतर्गत लगभग 49 हजार 771 आवेदन तथा शहरी क्षेत्र अंतर्गत 7 हजार 217 आवेदन प्राप्त हुए हैं।

राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम तोरनकट्टा के 72 वर्षीय बुजुर्ग मनोहर लाल चंद्राकर ने बताया कि उनका स्वास्थ्य खराब रहता है। अपनी उम्र, स्थिति और परेशानी को देखते हुए उन्होंने पेंशन के लिए आवेदन किया है। 77 वर्षीय बुजुर्ग लक्ष्मण यदु ने बताया कि अब उम्र हो गई है और कोई काम भी नहीं कर पाता हूं और स्वास्थ्य खराब रहता है। इसलिए मैंने वृद्धा पेंशन के लिए आवेदन दिया है। उन्होंने कहा कि सुशासन तिहार की जानकारी मिलने पर यह एक अच्छा अवसर लगा कि जनसामान्य अपनी बात मुख्यमंत्री तक पहुंचा सकते हैं। उन्होंने शासन के इस पहल की सराहना की। ग्राम तोरनकट्टा की रामौतिन बाई ने बताया कि घर कच्चा है और पानी बरसात के कारण बरामदे में सोना पड़ता है। इसलिए उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्के मकान के लिए आवेदन दिया है। ग्राम मनकी की गौरी बाई ने बताया कि तबियत ठीक नहीं रहती और बेटी-दामाद के यहां रहती हूं। दवाईयों के खर्च के लिए मैने निराश्रित पेंशन योजना के लिए आवेदन किया है। 74 वर्षीय सोनू निषाद ने बताया कि स्वास्थ्य ठीक नहीं होने के कारण घरेलू खर्च एवं दवाईयों के लिए निराश्रित पेंशन योजना के तहत आवेदन किया है। ग्राम मनकी की असलेखा साहू ने बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवेदन किया है। ग्राम बरबसपुर के हरिचंद्र वर्मा ने कलेक्टोरेट में राजस्व अभिलेख में नाम सुधरवाने के लिए आवेदन किया है।

उल्लेखनीय है कि शासन द्वारा आम नागरिकों की समस्याओं के समाधान, विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को दिलाने तथा जनता से सीधे संवाद करने के उद्देश्य से शहरी से लेकर ग्रामों तक सुशासन तिहार 2025 का आयोजन किया जा रहा है। पहले चरण में 8 अप्रैल से 11 अप्रैल 2025 तक आम जनता से आवेदन प्राप्त किया गया है। दूसरे चरण में लगभग एक माह के भीतर प्राप्त आवेदनों का निराकरण किया जाएगा। तीसरे एवं अंतिम चरण में 5 मई से 31 मई 2025 के बीच समाधान शिविरों का आयोजन किया जाएगा। सुशासन तिहार के अंतर्गत मांग एवं शिकायतों से संबंधित आवेदन करना और भी आसान हो गया है।

No comments