Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

//

Breaking :

latest
//

ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की मांग को बीएसपी प्रबंधन ने किया स्वीकार: इन्द्रजीत सिंह

भिलाई। भिलाई ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की मेहनत रंग लाई। भिलाई ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन कई बार बीएसपी प्रबंधन से मिलकर अपनी स...


भिलाई। भिलाई ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की मेहनत रंग लाई। भिलाई ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन कई बार बीएसपी प्रबंधन से मिलकर अपनी समस्याओं को लगातार अवगत कराकर उसके निराकरण की मांग करते आ रहा था लेकिन अब  जाकर इनको सफलता मिली है और बीएसपी प्रबंधन ने इनकी मांगों को स्वीकार कर लिया है। उक्त बातें हमारे संवाददाता से भिलाई ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह ने कही। सिंह ने बताया कि लंबे समय से एसोसिएशन द्वारा एलडी स्लैग की गाडिय़ों के आवागमन को लेकर जो मुद्दा उठाया जा रहा था, उस पर अब सकारात्मक निर्णय ले लिया गया है।

बीएसपी मैनेजमेंट ने एलडी स्लैग ढोने वाली गाडिय़ों को 7 नंबर गेट से प्रवेश देने की अनुमति दे दी है। इस फैसले से ट्रांसपोर्टरों को काफी सहूलियत मिलेगी। इंद्रजीत सिंह ने बताया कि अब प्रतिदिन 70 गाडिय़ों को एलडी स्लैग सामग्री के परिवहन के लिए 7 नंबर गेट से प्रवेश का परमिशन दिया गया है।

पहले ट्रकों को अन्य गेट से होकर लंबा और जटिल मार्ग तय करना पड़ता था, जिससे न केवल समय की बर्बादी होती थी, बल्कि ईंधन की खपत और ट्रैफिक की समस्याएं भी बढ़ती थीं। 7 नंबर गेट से अनुमति मिलने के बाद अब गाडिय़ों का संचालन अधिक व्यवस्थित और सुगम हो सकेगा।एसोसिएशन की ओर से यह मुद्दा कई बार बीएसपी मैनेजमेंट के समक्ष उठाया गया था।

बैठकें भी हुईं, जिनमें परिवहन व्यवसायियों ने अपनी समस्याएं रखीं। अंतत: बीएसपी प्रबंधन ने ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की बातों को समझते हुए यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया। इस अवसर पर इंद्रजीत सिंह ने भिलाई ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की ओर से बीएसपी मैनेजमेंट का हार्दिक आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया।

उन्होंने कहा कि यह निर्णय न केवल ट्रांसपोर्टरों के हित में है, बल्कि इससे संयंत्र क्षेत्र में सुचारू ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने में भी मदद मिलेगी।एसोसिएशन को उम्मीद है कि भविष्य में भी बीएसपी प्रबंधन इसी तरह सहयोग करता रहेगा और ट्रांसपोर्ट सेक्टर की समस्याओं को प्राथमिकता के साथ सुलझाया जाएगा।

No comments