सुकमा। छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष विश्वविजय सिंह तोमर की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई। बैठक में...
सुकमा। छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष विश्वविजय सिंह तोमर की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जिला खेल अधिकारी विरूपाक्ष पौराणिक ने जिले में खेल एवं युवा कल्याण विभाग के अंतर्गत चल रहे खेल प्रतियोगिता और अन्य गतिविधियों के संबंध में जानकारी प्रदान की। बैठक के माध्यम से स्कूली छात्रों और युवाओं से नई राज्य युवा नीति बनाने के लिए सुझाव प्राप्त किए गए।
विश्वविजय तोमर ने कहा कि सुकमा जिला आदिवासी बाहुल्य जिला है जिसमें खेल प्रतिभा की कमी नहीं है। सभी युवाओं में कुछ न कुछ खेल प्रतिभा छिपी हुई है। युवा आयोग के माध्यम से छिपी हुई खेल प्रतिभाओं को निखारने का काम किया जा रहा है। क्रिकेट के साथ साथ अन्य खेलों में भी स्कोप बहुत ज़्यादा है। लक्ष्य अगर बड़ा है तो छोटी चीजों में उलझना नहीं है। राज्य में नई युवा नीति बनाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है जिसके लिए आप सभी के सुझाव की आवश्यकता है। पूरी सरकार छत्तीसगढ़ को विकसित बनाने के लिए संकल्पित है। खूब पढ़िये खूब आगे बढ़िये। छत्तीसगढ़ सरकार आप सभी के साथ है। इसके पश्चात वरिष्ठ जनप्रतिनिधि धनीराम बारसे ने भी युवाओं से संवाद किया।
कार्यक्रम में वरिष्ठ जनप्रतिनिधि धनीराम बारसे, विश्वराज सिंह चौहान, दिलीप पेद्दी, संजय सोड़ी, जिला खेल अधिकारी जीआर मंडावी, जिला खेल संघ के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में युवा प्रतिभागी और खिलाड़ी उपस्थित थे।
No comments