भिलाई । कोहका स्थित अवंतीबाई चौक के पास सोमवार तड़के एक भीषण सड़क हादसे में युवक और युवती की मौके पर ही मौत हो गई। घटना सुबह करीब 4 बजे की ह...
भिलाई । कोहका स्थित अवंतीबाई चौक के पास सोमवार तड़के एक भीषण सड़क हादसे में युवक और युवती की मौके पर ही मौत हो गई। घटना सुबह करीब 4 बजे की है, जब तेज रफ्तार कार पोल से जा टकराई।
मृतकों की पहचान आलोक साहू (28 वर्ष), निवासी नंदिनी रोड छावनी, और पूजा प्रसाद (27 वर्ष), निवासी भिलाई नगर के रूप में हुई है। दोनों कार (क्रमांक CG 07 MA 2307) में सवार थे। पुलिस के मुताबिक कार की रफ्तार अधिक थी, जिससे नियंत्रण बिगड़ गया और कार पोल से सीधी भिड़ गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने हादसे की सूचना डायल-112 को दी। स्मृति नगर चौकी पुलिस और 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। दोनों को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल, सुपेला ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शवों को सुपेला मरच्यूरी में रखवाया गया है और परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है। परिजन अस्पताल पहुंच चुके हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
No comments