कोरिया। नशा मुक्त भारत अभियान के तहत सोमवार को कलेक्टोरेट सभा कक्ष में कलेक्टर चंदन त्रिपाठी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोज...
कोरिया। नशा मुक्त भारत अभियान के तहत सोमवार को कलेक्टोरेट सभा कक्ष में कलेक्टर चंदन त्रिपाठी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले को नशा मुक्त बनाने के लिए विभिन्न योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई और प्रभावी क्रियान्वयन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए। कलेक्टर चंदन त्रिपाठी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी नशामुक्ति केंद्रों की व्यवस्थाएं सुदृढ़ की जाएं और वहां भर्ती मरीजों को बेहतर सुविधाएं दी जाएं। साथ ही, स्कूल, कॉलेज और हॉस्टल के आसपास स्थित दुकानों एवं मेडिकल स्टोर्स की सख्ती से जांच करने के निर्देश दिए गए। यदि किसी दुकान में नशीले पदार्थ बेचे जाते पाए जाते हैं, तो उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर ने पुलिस विभाग को विशेष निर्देश देते हुए कहा कि जिले में बाहरी वाहनों की सघन जांच की जाए ताकि नशीले पदार्थों की तस्करी पर पूर्ण रूप से रोक लगाई जा सके।
कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि नशा मुक्ति केंद्रों का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस सुविधा का लाभ उठा सकें। इसके अलावा, जो लोग नशा छोड़ चुके हैं, उन्हें सार्वजनिक रूप से सम्मानित किया जाए, ताकि समाज में सकारात्मक संदेश जाए और अन्य लोग भी प्रेरित हों।
इस बैठक में जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, अपर कलेक्टर अरुण मरकाम, सहित अन्य समिति के सदस्य और संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
No comments