सूरजपुर। रामानुज नगर अंतर्गत जवाहर नवोदय विद्यालय में चयनित छात्रों का विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय (बीआरसी भवन) में सम्मान किया गया।...
सूरजपुर। रामानुज नगर अंतर्गत जवाहर नवोदय विद्यालय में चयनित छात्रों का विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय (बीआरसी भवन) में सम्मान किया गया। चयनित छात्रों को सर्वप्रथम तिलक लगाकर, मिठाई खिलाकर गुलदस्ता एवं कॉपी पेन दे कर उनका उत्साह वर्धन किया गया।
इस वर्ष रामानुजनगर विकासखंड में लगभग 17 से अधिक छात्रों का चयन हुआ है, जिसमें प्रवीण पैकरा, प्रीतम पैकरा, शिव शंकर, करण साहू, अंशु ठाकुर, समर साहू, आदित्य कुमार साहू, रितिक कुमार साहू, यीशु साहू, बजरंग सिंह, आयुषी साहू, दिव्यांशी चौधरी, दीपिका भगत, शौर्य कुमार साहू, परी साहू, अश्वनी साहू, त्रिशा सिंह शामिल है। गत वर्ष विकाश खंड में 15 छात्रों का चयन हुआ था। कलेक्टर एस जयवर्धन एवं जिला शिक्षा अधिकारी के मार्गदर्शन में शिक्षा सत्र के प्रारंभ से ही जवाहर नवोदय विद्यालय में चयन हेतु कक्षा पांचवी पढ़ने वाले छात्रों के लिए पांच कोचिंग सेंटर बनाए गए थे जिसमें निशुल्क कोचिंग शिक्षक कर रहे थे। समय-समय पर खंड स्तरीय शिक्षा अधिकारियों द्वारा सेंटरों का निरीक्षण कर आवश्यक सुविधा और निर्देश दिया गया।
विकासखंड शिक्षा अधिकारी पंडित भारद्वाज ने चयनित छात्रों उनके शिक्षकों एवं अभिभावकों को बधाई और शुभकामना दिया। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि यह सफलता की प्रथम सीढ़ी है,जीवन में इसी तरह आपको हमेशा आगे बढ़ते रहना है। सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार साहू छात्रों से कहा कि पीपल या बरगद का के छोटे से बीज में जिस प्रकार विशाल बरगद, पीपल के वृक्षों की संभावनाएं छुपी रहती है ठीक उसी प्रकार आप सभी चयनित छोटे छोटे बच्चों में अनंत संभावनाएं विद्यमान है। कठोर परिश्रम और अनुशासन के बल पर बहुत से बड़े-बड़े पदों पर चयनित होकर राष्ट्रहित में कार्य कर सकते हैं।
बीआरसी मनोज जायसवाल ने सभी चयनित छात्रों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी उन्होंने कहा कि आपने अपनी कड़ी मेहनत से सफलता प्राप्त की है, और इसी तरह अपने जीवन में नई ऊंचाइयों को छूते रहें। इस अवसर पर सीएसी रमेश जायसवाल, जयप्रकाश बरेठा, शिवलाल सिंह, रामकिशन राजवाड़े , गौरव मिश्रा, रामकली कुजूर, जे पी साहू विद्यालयों से आए हुए शिक्षक एवं छात्रों के अभिभावक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
No comments