Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

//

Breaking :

latest
//

सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए कलेक्टर के निर्देश

बालोद। कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने सोमवार को संयुक्त जिला कार्यालय सभाकक्ष में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक लेकर जिले में सड़क दुर्...


बालोद। कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने सोमवार को संयुक्त जिला कार्यालय सभाकक्ष में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक लेकर जिले में सड़क दुर्घटना के रोकथाम के प्रभावी उपाय सुनिश्चित करने हेतु संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की। इस दौरान चन्द्रवाल ने उन सभी बिंदुओं पर जिससे जिले में सड़क दुर्घटना पर रोकथाम सुनिश्चित की जा सकती है उन सभी विषयों पर समुचित क्रियान्वयन के संबंध में विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने संबंधित विभाग प्रमुखों को इस संबंध में पुख्ता उपाय सुनिश्चित कर सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में दिए गए निर्देशों के संबंध में अनिवार्य रूप से पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए। 

कलेक्टर चन्द्रवाल ने लापरवाही पूर्वक एवं तेज गति तथा नशापान कर वाहन चलाने वालों के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने को कहा। इसके अलावा उन्होंने बिना हेलमेट पहने एवं सीट बेल्ट लगाए बिना दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों से अपने कार्यालय आने-जाने वाले अधिकारी-कर्मचारियों से 500 रुपये की जुर्माना वसूली कर उसे जिला सड़क सुरक्षा समिति की कोष में जमा कराने के निर्देश भी दिए। बैठक में पुलिस अधीक्षक एसआर भगत, अपर कलेक्टर चंद्रकांत कौशिक, एसडीएम गुरूर प्राची ठाकुर, कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग, जिला परिवहन अधिकारी, मुख्य चिकित्सक एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारियों के अलावा अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

बैठक में चन्द्रवाल ने कहा कि जिले में सड़क दुर्घटना के रोकथाम सुनिश्चित करने हेतु जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में दिए गए निर्देशों का शत प्रतिशत क्रियान्वयन सुनिश्चित की जाए। कलेक्टर ने कहा कि नशापान कर एवं तेज गति से वाहन चलाना सड़क दुर्घटना का मुख्य कारण है। उन्होंने यातायात नियमों के विरूद्ध एवं लापरवाही पूर्वक तथा नशापान कर वाहन चलाने वालों के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए हैं। चन्द्रवाल ने राजस्व, पुलिस, परिवहन एवं अन्य संबंधित विभाग के अधिकारियों को अभियान चलाकर बिना हेलमेट एवं सीट बेल्ट लगाए बिना वाहन चलाने वालों के विरूद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस संबंध में किसी भी प्रकार की ढिलाई बिल्कुल भी न बरती जाए। बैठक में कलेक्टर ने गुड सेमेरिटन से संबंधित प्राप्त प्रकरणों की निराकरण हेतु की जा रही कार्रवाई की भी समीक्षा की। 

उन्होंने अधिकारियों को इस संबंध में प्राप्त प्रकरणों के त्वरित निराकरण हेतु तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए। इसके अंतर्गत उन्होंने बेहतर कार्य करने वालों को सम्मानित करने तथा इस अभियान में सिविल सोसाईटी के लोगों की अधिक से अधिक सहभागिता सुनिश्चित कराने के निर्देश भी दिए। बैठक में कलेक्टर ने अधिकारियों को ओव्हर लोडिंग वाहनों पर भी सख्त कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए। चन्द्रवाल ने सभी राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों को बिना हेलमेट पहने एवं सीट बेल्ट लगाए बिना दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों से अपने कार्यालय आने वाले अधिकारी-कर्मचारियों से जुर्माना वसूली की कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।  

कलेक्टर चन्द्रवाल ने सभी मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को नगरीय निकायों में सड़क के किनारे विचरण करने वाले घुमन्तु मवेशियों को सड़क से हटाने की व्यवस्था करने के अलावा सड़कों के किनारे अवैध रूप से लगाने वाले दुकानों को हटवाने एवं आवश्यक स्थानों पर नो पार्किंग जोन निर्धारण कराने के निर्देश भी दिए। कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए मुख्य चिकित्सक एवं स्वास्थ्य अधिकारी को जिले के सभी अस्पतालों में सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों के तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने हेतु समुचित उपाय सुनिश्चित कराने के भी निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने 108 वाहनों को 24 घण्टा मुस्तैद रखने के निर्देश दिए। चन्द्रवाल ने हेलमेट का उपयोग कर पेट्रोल भराने के लिए पेट्रोल पंप में आने वाले दो पहिया वाहन चालकों को ही पेट्रोल प्रदान करने के लिए जिले के सभी पेट्रोल पंप संचालकों का बैठक भी आयोजित करने के निर्देश अपर कलेक्टर चंद्रकांत कौशिक को दिए। कलेक्टर ने जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में दिए गए निर्देशों का पूर्णतः पालन सुनिश्चित हो सके इसके लिए उन्होंने लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता को बैठक के एक सप्ताह पूर्व संबंधित विभागों से अनिवार्य रूप से पालन प्रतिवेदन जमा कराने के निर्देश भी दिए।

बैठक में चन्द्रवाल ने दुर्घटनाजन्य स्थानों को चिन्हित कर आवश्यकतानुसार सड़क में स्ट्रीट लाईट, संकेतक आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के भी निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने स्कूली बच्चों को ले जाने वाले वाहनों का नियमित रूप से फिटनेस जाँच कराने तथा सड़क के किनारे लंबे समय तक खड़ी खराब एवं पुराने वाहनों को तत्काल हटाने के अलावा दुर्घटनाजन्य क्षेत्रों में वाहनों की गति नियंत्रित करने हेतु तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए। चन्द्रवाल ने राजस्व, पुलिस, परिवहन एवं अन्य संबंधित विभाग के अधिकारियों को संयुक्त टीम गठित कर यातायात नियमों के विरूद्ध एवं लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने वालों के विरूद्ध जिले में लगातार कार्रवाई करने को कहा।


No comments