दंतेवाड़ा। राज्य मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष गिरधारी नायक अपने दौरे पर दंतेवाड़ा पहुंचे। राज्य मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष नायक द्वारा संयुक...
दंतेवाड़ा। राज्य मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष गिरधारी नायक अपने दौरे पर दंतेवाड़ा पहुंचे। राज्य मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष नायक द्वारा संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी एवं पुलिस अधीक्षक गौरव राय की मौजूदगी में जिला स्तरीय अधिकारियों से लंबित दण्डाधिकारी जांच प्रकरणों की संख्या, विगत 05 वर्ष में पुलिस अभिरक्षा में हुई मृत्यु संबंधित प्रकरणों, विचाराधीन -दंडित बंदियों की मृत्यु से संबंधित प्रकरणों इत्यादि की विस्तृत समीक्षा की गई। वहीं आवश्यक कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए गए।राज्य मानव अधिकार आयोग अध्यक्ष ने जिला जेल में निरूद्ध कैदियों की बीमारी की ईलाज की व्यवस्था, कैदियों के आत्महत्या के प्रकरण या कैदियों द्वारा जानबूझकर स्वयं को नुकसान पहुँचाने और आत्महत्या के प्रयासों को कम करने के संबंध में जानकारी, किशोर न्याय अधिनियम के तहत संचालित बाल संप्रेक्षण गृह व बालगृह के बच्चों के देखरेख, शिक्षण एवं संरक्षण की व्यवस्था, जिले में संचालित शासकीय प्री मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक हॉस्टल की बुनियादी सुविधाओं, शिक्षा विभाग से एकल शिक्षकीय, लापता लोगों के प्रकरण, वृद्धाश्रम में वृद्धजनों की संख्या एवं उनके सुविधा, आवारा-पागल स्वान की रोकथाम के लिये की गई कार्यवाही, ट्रक चालकों के मानवाधिकारों का हनन रोकने के संबंध में उनके पंजीकरण, स्वास्थ्य प्रमाण-पत्र के संबंध में की जा रही कार्यवाही, नेत्र संबंधी आघात रोकने के प्रयासों की जानकारी,कुष्ठ रोग से प्रभावित व्यक्तियों की पहचान, उपचार, पुनर्वास और भेदभाव के उन्मूलन के संबंध में, बंधुआ मजदूरी प्रणाली (उन्मूलन) अधिनियम, 1976 के पालन में बंधुआ मजदूरों की पहचान, स्वतंत्रता और पुनर्वास के संबंध में और नगर पालिका, नगर पंचायतों द्वारा सफाई कर्मियों को प्रदाय की जाने वाली सामग्री हैंड ग्लाव्स, सुरक्षात्मक उपकरण आवश्यक दवाईयां वितरण के सम्बन्ध,मंदिर परिसर स्थल पर भीख मांगने वाले निर्धन लोगों, अषिक्षित,बच्चों महिलाओं और दिव्यांग व्यक्तियों की सुरक्षा, विधवाओं के मानवाधिकारों का संरक्षण के संबंध में एवं इनके हित में चलाई, उभयलिंगी व्यक्तियों को राषन कार्ड प्रमाण पत्र जारी करना, ट्रक चालकों के मानवाधिकारों का हनन रोकने के संबंध में चर्चा किया। साथ ही संबंधित अधिकारियों को पूरा विवरण बनाकर जानकारी साझा करने के निर्देश दिए।
बैठक के अंत में कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने मानव अधिकार से संबंधित प्रकरणों को तत्परता से निराकरण करने आश्वस्त करते हुए कहा कि सभी विभाग संवेदनशील विभाग हैं और आयोग के निर्देशानुसार सभी विभाग समय-सीमा में मानव अधिकार से संबंधित प्रकरणों का निराकरण सुनिश्चित करेंगे। बैठक के दौरान अपर कलेक्टर राजेश पात्रे, राज्य मानव अधिकार आयोग के संयुक्त संचालक मनीष मिश्रा, उप पुलिस अधीक्षक माया असवाल, निरीक्षक विष्णु चौहान सहित अन्य सदस्य सहित जिला के अधिकारी उपस्थित थे।
No comments