Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

//

Breaking :

latest
//

शहीद वीर नारायण सिंह श्रम अन्न योजना का वनमंत्री ने किया शुभारंभ

नारायणपुर। भगवान विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर राज्य स्तरीय सम्मेलन में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा प्रदेश के समस्त जिलों में शहीद वीर ना...


नारायणपुर। भगवान विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर राज्य स्तरीय सम्मेलन में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा प्रदेश के समस्त जिलों में शहीद वीर नारायण सिंह श्रम अन्न योजना केन्द्र प्रारंभ करने की घोषणा की गई थी, जिसके परिपेक्ष्य में नारायणपुर जिले में वन एवं जलवायु परिवर्तन, जलसंसाधन, कौशल, विकास एवं सहकारिता मंत्री केदार कश्यप द्वारा शहीद वीर नारायण सिंह श्रम अन्न योजना का यूनियन कार्यालय, जिला राजमिस्त्री मजदूर संघ नया बस स्टैण्ड के पीछे नयापारा रोड़ में शुभारंभ किया गया। उक्त योजना के तहत् श्रम विभाग में पंजीकृत हितग्राही, अपंजीकृत निर्माणी श्रमिकों को मात्र 05 रूपये के जुल्क पर गरम व पौष्टिक भोजन की व्यवस्था श्रम अन्न केन्द्र में उपलब्ध कराई जा रही है।

नारायणपुर जिले में 26 हजार 905 पंजीकृत श्रमिक हैं। वित्तीय वर्ष 2024-25 में 5 हजार 673 श्रमिकों एवं हितग्राहियों को विभिन्न योजना के तहत् 1 करोड़ 96 लाख 75 हजार 447 रूपये से लाभांवित किया गया है। मुख्यमंत्री नौनीहॉल छात्रवृत्ति योजना से 2 हजार 247 हितग्राही,  मुख्यमंत्री निः शुल्क गणवेश वितरण हेतु सहायता योजना अंतर्गत 1 हजार 888 छात्र छात्राओं, मिनीमाता महतारी जतन योजना के तहत् 233 महतारियों तथा मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण योजना के तहत् 208 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया है।

इस अवसर पर वनमंत्री केदार कश्यप के द्वारा मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक आवास सहायता योजना के अंतर्गत ग्राम मातला के रामसिंह और गाण्डो राम को 01-01 लाख का चेक, मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक मृत्यु एवं दिव्यांग सहायता योजना के तहत् ग्राम कनेरा के देवेंद्र ठाकुर और बोरण्ड के नकुल को 01-01 लाख रूपये, मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक सियान सहायता योजना के तहत् खड़ीबहार के सत्यवती और साकड़ीबेड़ा के मंदोदरी को 20-20 हजार रूपये, मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण योजना के तहत् ग्राम पालकी के विजया नेताम और बाजारपारा वार्ड के लीलाबाई को 20-20 हजार रूपये तथा मुख्यमंत्री नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना के तहत् सुलेंगा गुरिया के भोजबती नाग को 4 हजार रूपये और डुमरतराई वार्ड के दीपा ध्रुव को 01 हजार 500 रूपये चेक माध्यम से प्रदाय किया गया।


No comments