गरियाबंद। राजिम कुंभ कल्प में कार्यक्रम हेतु भव्य मंच तैयार किया गया है। पंचकोशी धाम की थीम पर बना मुख्य मंच की साज सज्जा देखते ही बनती है...
गरियाबंद। राजिम कुंभ कल्प में कार्यक्रम हेतु भव्य मंच तैयार किया गया है। पंचकोशी धाम की थीम पर बना मुख्य मंच की साज सज्जा देखते ही बनती है। यहां मंचीय कार्यक्रम के अलावा प्रतिदिन राष्ट्रीय स्तर के कलाकार अपनी प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर रहे हैं। साथ ही बॉलीवुड के प्रसिद्ध कलाकार भी दर्शकों के दिल को जीत लेते है। राष्ट्रीय स्तर के इस मंच में आना ही सौभाग्य की बात है।
राजिम कुंभ कल्प के इस मंच में इस बार सबसे अधिक छत्तीसगढ़ के कोने-कोने में उभर रही प्रतिभाओं को मंच में स्थान दिया गया है। यह सब भगवान कुलेश्वर नाथ महादेव और राजिम लोचन के कृपा से संभव हो पा रहा है। विशाल मंच पर प्रतिदिन संध्या भगवान राजीव लोचन की पूजा आरती पंडितों के मंत्रोच्चारण के साथ किया जाता है। पंडित अर्जुन प्रसाद तिवारी ने बताया कि छत्तीसगढ़ के लोगों की सुख-समृध्दि और विकास की कामना के लिए हम संध्या कालीन आरती करते है। शाम 7:30 बजे आरती कर भगवान को भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया जाता है। राजिम कुंभ कल्प में आने वाले सभी कलाकार प्रस्तुति से पहले भगवान राजीव लोचन का आशीर्वाद लेते है और अपनी कला का प्रदर्शन करते है।
No comments