गरियाबंद। कलेक्टर दीपक कुमार अग्रवाल ने जिले के राजिम में माघ पूर्णिमा 12 फरवरी से महाशिवरात्रि 26 फरवरी तक आयोजित होने वाले राजिम कुंभ कल्प...
गरियाबंद। कलेक्टर दीपक कुमार अग्रवाल ने जिले के राजिम में माघ पूर्णिमा 12 फरवरी से महाशिवरात्रि 26 फरवरी तक आयोजित होने वाले राजिम कुंभ कल्प मेला के सफलतापूर्वक सम्पन्न होने पर सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देने के साथ सभी का आभार व्यक्त किया है। कलेक्टर ने कहा कि माघ पूर्णिमा से महाशिवरात्रि तक त्रिवेणी संगम एवं चौबेबांधा स्थित नये मेला मैदान में दर्शानार्थियों ने उत्साहपूर्वक बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में जनप्रतिनिधियों, मेला अधिकारी, पर्यटन, संस्कृति, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग, साधू-संतों, कलाकारों, कुंभ कल्प मेला में लगे सभी विभागीय अधिकारी-कर्मचारी, पुलिस प्रशासन, मीडियाकर्मियों एवं कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से शामिल होकर अपने दायित्वों का कुशलतापूर्वक एवं जिम्मेदारी के साथ निर्वहन करने वाले सभी लोगों का जिला प्रशासन की ओर से बहुत-बहुत आभार किया है।
No comments