रायपुर। नगर निगम अंतर्गत नवनिर्वाचित महापौर और पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह रायपुर के बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में संपन्न हुआ कार्यक...
रायपुर। नगर निगम अंतर्गत नवनिर्वाचित महापौर और पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह रायपुर के बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में संपन्न हुआ कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव से , विधानसभा अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष किरण सिंहदेव सहित तमाम वरिष्ठ भाजपा नेता सांसद , मंत्री और विधायक गण नगर निगम रायपुर के नवनिर्वाचित महापौर और पार्षदों के शपथ ग्रहण के साक्षी बने।
इंडोर स्टेडियम में आयोजित शपथ ग्रहण कार्यक्रम में सर्वप्रथम रायपुर नगर निगम की नवनिर्वाचित महापौर मीनल चौबे ने शपथ ग्रहण की उसके पश्चात सभी 70 वार्डो के पार्षदों ने क्रमशः एक एक कर शपथ ग्रहण की जैसे ही नवनिर्वाचित महापौर मीनल चौबे ने कहा " मैं मीनल चौबे नवनिर्वाचित महापौर रायपुर नगर पालिक निगम ईश्वर की शपथ लेती हूं कि मैं सत्यनिष्ठा से प्रतिज्ञा करती हूं कि विधि द्वारा स्थापित भारत के संविधान के प्रति सच्ची निष्ठा और तथा भारत संप्रभुता और अखंडता अक्षुण्ण रखूंगी तथा सत्यनिष्ठा और ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करूंगी धन्यवाद जय जय राम " वैसे ही पूरा इंडोर स्टेडियम तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा मीनल चौबे जिंदाबाद और भाजपा जिंदाबाद के नारे स्टेडियम में गूंजने लगे। महापौर मीनल चौबे के पश्चात सभी 70 वार्डो के पार्षदों ने क्रमशः उनके बाद एक एक करके शपथ ग्रहण की पार्षदों में पहली शपथ वीर सावरकर नगर वार्ड पार्षद से शुरू हुई और अंतिम पार्षद के रूप में संत रविदास वॉर्ड क्रमांक 70 के युवा पार्षद अर्जुन यादव ने ली ।
रायपुर नगर निगम के नवनिर्वाचित महापौर मीनल चौबे ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा राजधानी के नगर निगम का महापौर चुना जाना सुखद अनुभव है और रायपुर की प्रबुद्ध जनता के आशीर्वाद के बिना यह असंभव था मेयर नगर निगम को नए सिरे से संवारना हमारा प्रथम संकल्प है और हम अपने संकल्प पर त्वरित प्रभाव से कार्य चालू कर चुके हैं साथ ही रायपुर की जनता ने जिस विश्वास के साथ हमे मतदान किया है उस विश्वास में खरा उतरना हमारी प्राथमिकता है।
रायपुर के इंडोर स्टेडियम में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह छत्तीसगढ़ के राजनीतिक सितारों से सजा हुआ था साथ ही छत्तीसगढ़ी संस्कृति प्रस्तुति देने वाली प्रसिद्ध कलाकार आरू साहू ने अपनी प्रस्तुति भी दी आज आयोजित समारोह में प्रमुख रूप से छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय , विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह , भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव , रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल , उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा , वरिष्ठ मंत्री रामविचार नेताम , मंत्री ओ. पी. चौधरी रायपुर पश्चिम विधायक और रायपुर नगर निगम चुनाव संचालक राजेश मूणत , विधायक पुरंदर मिश्रा , विधायक सुनील सोनी , विधायक मोतीलाल साहू , विधायक अनुज शर्मा, जिलाध्यक्ष रमेश सिंह ठाकुर सहित अन्य वरिष्ठ भाजपा नेता और नगर निगम क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता उपस्थित रहे ।
No comments