भिलाई। बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति द्वारा हर साल की तरह इस साल भी भोले बाबा की बारात का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष और अधिक भव्य तरीके से...
भिलाई। बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति द्वारा हर साल की तरह इस साल भी भोले बाबा की बारात का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष और अधिक भव्य तरीके से और खूब धूमधाम से भोले बाबा की बारात निकाली जायेगी। इसकी पूरी तैयारी हो चुकी है।
इस बार भोले बाबा के बाराती के रूप में 50 हजार से ज्यादा लोगों के शामिल होने की संभावना है। बारात में शामिल होने के लिए बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति द्वारा 31 हजार आमंत्रण कार्ड बांटे गए। इस बार केरल की झांकिया विशेरू रूप से आकर्षण का केन्द्र होगी।
वहां से इस बार सात झांकियां बाबा की बारात में शामिल हो रही है। आयोजन को लेकर बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति के अध्यक्ष दया सिंह ने शुक्रवार को प्रेसवार्ता ली और पूरे आयोजन की जानकारी दी।
No comments