बिलाईगढ़। बिलाईगढ़ क्षेत्र के सलौनीकला में गुमशुदगी के मामले में भटगांव पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए देवनारायण चंद्रा को सुरक्षित बरामद...
बिलाईगढ़। बिलाईगढ़ क्षेत्र के सलौनीकला में गुमशुदगी के मामले में भटगांव पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए देवनारायण चंद्रा को सुरक्षित बरामद कर लिया। उन्हें परिजनों को सौंप दिया गया है, और घटना की विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है।
भटगांव थाना से मिली जानकारी के अनुसार, देवनारायण चंद्रा अनूपपुर से ट्रेन में सवार होकर बिलासपुर पहुंचे। भटगांव पुलिस की टीम ने उन्हें वहां से सुरक्षित लाकर थाना पहुंचाया। प्राथमिक पूछताछ के बाद उन्हें उनके परिजनों को सौंप दिया गया।
देवनारायण चंद्रा ने मीडिया के सामने आकर एक आपबीती घटना साझा की। उन्होंने कुछ अज्ञात लोगों पर अपहरण का आरोप लगाया है। हालांकि, पुलिस उनके दावे को मनगढ़ंत संभावना के रूप में भी देख रही है और हर कोण से जांच कर रही है।
भटगांव पुलिस ने देवनारायण चंद्रा के बयान दर्ज कर लिए हैं और मामले की सच्चाई तक पहुंचने के लिए जांच तेज कर दी है। इस घटना के पीछे अपहरण का वास्तविक प्रयास है या कोई अन्य षड्यंत्र, यह अभी जांच का विषय है।
पुलिस ने सभी तथ्यों को खंगालने का आश्वासन दिया है और जल्द ही सच्चाई सामने लाने की उम्मीद जताई है। इस मामले में स्थानीय लोगों के बयान और अन्य साक्ष्यों को भी शामिल किया जा रहा है।
भटगांव पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई की प्रशंसा हो रही है। अब सभी की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि जांच में क्या खुलासा होता है।
No comments