रायपुर। भारतीय डाक विभाग छत्तीसगढ़ डाक परिमंडल द्वारा मशहूर गायक मोहम्मद रफी के जन्म दिवस के 100 वीं वर्षगांठ के अवसर पर कैन्सलेसन कैचेट का ...
रायपुर। भारतीय डाक विभाग छत्तीसगढ़ डाक परिमंडल द्वारा मशहूर गायक मोहम्मद रफी के जन्म दिवस के 100 वीं वर्षगांठ के अवसर पर कैन्सलेसन कैचेट का विमोचन किया गयाइस अवसर पर छत्तीसगढ़ डाक परिमंडल के मुख्य पोस्टमास्टर जनरल विनीत माथुर, वी. सी. के माध्यम से उपस्थित रहे । समारोह में छतीसगढ़ डाक परिमंडल के निदेशक डाक सेवाएँ दिनेश कुमार मिस्त्री, रायपुर संभाग के प्रवर अधीक्षक डाकघर एच. आर. महावर , दुर्ग संभाग के प्रवर अधीक्षक डाकघर बी. एल. जांगड़े, एवं छत्तीसगढ़ के प्रमुख वरिष्ठ डाक संग्रहकर्ता भी उपस्थित रहे ।
No comments